यह सुनते थे कि एक बिहारी सब पर भारी भाई
साहब देख भी लिया आज
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात के मैच में देख लिया
जहां पर 14 साल के बिहारी लड़के ने गर्दा
मचा दिया भाई साहब ऐसा गर्दा ऐसा गर्दा
ऐसा गर्दा उड़ाया कि हिस्ट्री बुक्स का
हिसाब किताब जो है वो पलट गया मतलब ऐसा
रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो शायद इतिहास में
अब कभी ना टूटे या शायद ही टूटे लेकिन
हिस्ट्री बुक्स आज के दिन को याद रखेंगे
क्योंकि 14 साल के लड़के
ने वो किया है जो कोई कल्पना नहीं कर सकता
यार मतलब सामने मोहम्मद सिराज है प्रसिद्ध
कृष्णा है राशिद खान है ईशान शर्मा है
वाशिंगटन सुंदर है करीम जन्नत है और ये
सारे खिलाड़ी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं इन
सारे इंटरनेशनल खिलाड़ियों के सामने एक 14
साल का लड़का आता है और उसके बाद 35
गेंदों पे शतक जड़ देता है उस शतक में 98
रन जो हैं वो केवल बाउंड्री से आए हैं कैन
यू इमेजिन आई मीन सीरियसली नो वे नो वे
यार 14 साल का लड़का क्या यह कर सकता है
मतलब आईपीएल को लोग कहते थे बच्चों का खेल
नहीं है ये दुनिया की सबसे बड़ी लीग है वो
बच्चा कह रहा है बे जाओ तुम्हारी ऐसी की
तैसी बच्चा मार रहा है
टी20 में इंडिया की तरफ से फास्टेस्ट
सेंचुरी रोहित शर्मा साहब के नाम है
जिन्होंने 35 गेंदों में मारी थी
इंटरनेशनल क्रिकेट में इस बच्चे ने 35 से
मार दिए और उसका असर यह था कि राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात गुजरात टाइटंस को एक तरफ़ा
मुकाबले में हरा दिया मतलब गुजरात ने जब
209 बनाए थे तो लगा यार ये मैच तगड़ा होगा
ये मैच कंपटीशन होगा गुजरात नंबर वन हो
जाएगी राजस्थान बाहर चली जाएगी लौंडे ने
कहा बे रुको जरा सबर करो माना पुराने नहीं
है तो क्या हुआ धुआंधार तो है यह मैच खत्म हो गया और यह आईपीएल की
हिस्ट्री का फास्टेस्ट मैच था मतलब जब कभी
200 प्लस की चेस हुई है तो 15.5 में चेस
नहीं हुई है एंड दैट डिफाइन द मैडनेस ऑफ दैट गाय जो
सिर्फ 14 साल का है आई मीन यह किसी ने
सोचा नहीं था ऐसा पहले कभी हुआ नहीं था
वैसे ऐसा पहले कभी मुझे याद आता है कि जब
वैभव सूर्यवंशी आने वाले थे तो एक वीडियो
बड़ा वायरल हुआ था जिसमें वो बच्चा पूछता
है कि भैया कभी ऐसा सोचे हो आप कि पहली
बॉल पे मार दो यह वैभव के दिमाग में
था डेब्यू से पहले और जब डेब्यू करने गया
तो उसने पहली गेंद पे मारा जब
20 बॉल पर 34 बनाकर आउट हुआ था वह तीन
मार के तब वह लड़का रोते हुए आया था रोते
हुए आया था और आज के मैच में 17 गेंद पे
51 35 गेंद पे शतक खत्म मानो उसने मैसेज
दिया कि जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का
तो फिर देखना फिजूल है कदा आसमान का तुम
हो गए मोहम्मद सिराज तुम हो गए प्रसिद्ध
कृष्णा तुम हो गए राशिद खान राशिद खान को
भाई साहब 94 पे था गेंदबाजी करने आए 34
गेंद पे और मार के शतक पूरा किया
मानो ऐसी तैसी होगे तुम राशिद खान करीम
जन्नत के एक ओवर में 30 रन ठोक दिया जिसको
कहते हैं ना कुत्ता बना देना डेब्यू मैच
था करीम जन्नत अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं
पहला मैच उनका था ईशान शर्मा एक जमाने में
तोप थे लौंडा मार रहा है बताओ यार 28 रन ठोक
दिया 28 अप्रैल आप डेडिकेट कर दो वैभव
सूर्यवंशी के दिन के नाम 100 रन 35 गेंद
में यार मतलब वैभव का अगर कोई पूछे
रिज्यूम क्या है तो कहेगा वैभव सूर्यवंशी
क्लास नाइंथ सेक्शन
डी यह उसका रिज्यूम है और उसके बाद सर 30
रन ठोक दिए थे करीम जन्नत को 28 रन ठोक
दिए थे आपके ईशान शर्मा को कोई पीआर वार का जरूरत नहीं है अद्भुत रिकॉर्ड 14 साल की उम्र में
तीसरी अपनी बैटिंग में शतक ठोक देना
फास्टेस्ट 100 बाय एनी इंडियन इन आईपीएल
सेकंड फास्टेस्ट 100 इन आईपीएल एवर
हिस्ट्री यंगेस्ट प्लेयर टू स्कोर आईपीएल
100 फास्टेस्ट 100 इस डिकेड
का दैट्स वैभव सूर्यवंशी संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के लिए कब से खेल रहे हैं
आज तक राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा
रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सबसे तेज
खिला संजू सैमसन का नाम है 10 मारे
थे वो भी बहुत पहले इस लड़के ने 11
मार दिए पूरी लेगसी संजू सैमसन की जो थी
वो एक मैच में खत्म कर दी पूरी लेगसी
11 मार दिया भाई साहब मतलब गुजरात वास गुड शुभमन अच्छा खेले 84 रन 50 गेंद बटलर अच्छा खेले 26 से 50 ये सब अच्छा खेले थे बट जो इसने
खेला वो अलग था हमको वो गाना याद आ गया
कौरवों की भीड़ हो पांडवों की नीड हो जो
लड़ सका वही महान है दैट्स वैभव सूर्यवंशी
फॉर यू जिता दिया यार अद्भुत यार मतलब
हैरान है यह होता है दिमाग लगाकर खेलना और
हम आपसे एक सवाल पूछेंगे जिसको हमको बताओ
14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे
थे यार ये लौंडा 14 साल की उम्र में
दुनिया के बेस्ट बॉलर को खेला
यार आप सोचो यार मतलब सिराज सामने था
प्रसिद्ध कृष्णा हाईएस्ट विकेट टेकर में
से एक है और ये लड़का उनको मजाक बना के
मार रहा आंख तक नहीं झपका रहा ये फियरलेस
एटीट्यूड है यार ये मतलब आलम ये था कि
राहुल द्रविड़ जो बेचारे लंगड़ा रहे थे
इतने दिन से खड़े नहीं हो पा रहे थे वो भी
खड़े हो के यस यस यस यस कर रहे थे दैट वास
राहुल द्रविड़ हमने कहा यार ये राहुल
द्रविड़ भी पगला गए हैं एकदम वैभव
सूर्यवंशी इस लेवल पर जा रहे थे ये उनका
फ्यूचर था मतलब द्रविड़ साहब पागल हो गए
भूल गए कि चोटवोट लगी है और हम लोग भी कह
रहे थे कि ये हम हैं क्योंकि 94 पर राशिद
खान सामने हो और आप मार दें ये सोच
नहीं सकता कोई आईपीएल के इतिहास से
फास्टेस्ट सेंचुरी क्रिस गेल साहब की 30
गेंद पर 2013 में 13 के बाद से आज तक कोई
नहीं आया युसुफ पठान ने 37 पे मारी थी
2010 में मिलर ने मारी थी 2013 में बीते
एक दशक में तो कोई आया ही नहीं यार जिसने
इतना तेज मारा हो वैभव सूर्यवंशी ने 35
गेंद पर मारा 35 बॉल्स 14 साल की उम्र में कई लौंडे खेलना शुरू करते हैं वैभव खत्म करके आ गए
मतलब अगर आप ओवर के हिसाब से देखो 10 ओवर
हुए थे जब वैभव का शतक पूरा हुआ इससे आगे
खाली गिलक्रिस्ट और गेल का
है ये तो इसके मारने की वो है सीएसके वाले
देख के आज शर्मिंदा हो रहे होंगे पावर
प्ले में सीएसके ने पांच मारा इस
सीजन 2025 में यह लौंडा अकेले छह
मार रहा है सीएसके वाला आज माथा पकड़े बैठा हो कि
हम करें क्या 14 साल 32 दिन में शतक है और इसके बाद जो अगला शतक है उसमें जमीन आसमान का फर्क है 19 साल 253 दिन मनीष पांडे का था ऋषभ पंत
का था 20 साल 218 दिन पडिकल 20 साल 289
दिन जैसवाल 21 साल 14 साल का लौंडा आईपीएल
के ऑक्शन में गया तो 13 साल का था क्या ये
रिकॉर्ड टूटेगा हमको लगता नहीं टूटेगा आई
डोंट थिंक सो आई डोंट थिंक सो यार वो भी
इतने तगड़े-तगड़े बॉलर के सामने मतलब ईशान
शर्मा को देख के एक्चुअली में आज बुरा लग
रहा था एक जमाना था ईशान ने पोंटिंग
वंटिंग घुटनों पर डाला लगा था
और आज एक बच्चा मजाक बना के कूट रहा था हर बॉल पे मारे बिना पलक झपकाए करीम और ईशान
को तो एकदम दौड़ा दौड़ा के मारा है ईशान
शर्मा की उम्र 36 साल है इस लौंडे की उम्र
14 साल है ईशान शर्मा 2008 सेl खेले थे
मैं पैदा नहीं हुआ था नो मर्सी इट्स सरास
इसने मारा 28 रन एक ओवर में यार बहुत बड़ी
बात है भाई साहब 2007 में ईशान शर्मा का
डेब्यू हो गया था और 2025 में 14 साल का लड़का उनको दौड़ा दौड़ा के मार रहा है आगे मार रहा है पीछे
मार रहा है सामने मार रहा है पहली पे
दूसरी पे तीसरी पे चौका फिर
फिर चौका तब लोगों ने कहा यार स्टार इज बोर्न
अ लेजेंड इज बोर्न ये इंटरनेशनल क्रिकेट
में इंडिया को अलग ले जाएगा ईशान शर्मा की
लाइफ बहुत एम्बरेसिंग रहा होगा ईशान भाई
जो है वो 36 साल 283 दिन के और सामने जो
दो लौंडे थे वो 37 साल के थे और वो दोनों
मिलके इनको मार रहे थे एक टाइम पर तो लगा
कि भाई साहब यह एबी डिविलियर बन गया भाई
अपना गेंदबाजों के साथ खेल रहा है
गेंदबाजों को नहीं खेला था यह गेंदबाजों
के साथ वैभव सूर्यवंशी खेले थे और उसी का
असर है कि ये मैच पूरा एकतरफा हो गया
जयसवाल ने भी अच्छी पारी खेली है जयसवाल
ने 40 गेंद पे 70 रन बनाए 170 का स्ट्राइक
रेट रहा है लेकिन जयसवाल की तरफ किसी की
नजर गई ही नहीं अब आप खुद सोचो आप एक मैच
में 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाओ
रेट रहा है लेकिन जयसवाल की तरफ किसी की नजर गई ही नहीं अब आप खुद सोचो आप एक मैच में 175 के स्ट्राइक रेट से रन बनाओ, दुनिया आपकी तारीफ करेगी यार क्या बढ़िया खेल के आए हो यार क्या तोप हो आप। बट जैसवाल वैसवाल का कोई जिक्र ही नहीं है। भाई साहब वन मैन शो 38 गेंद 101 रन खत्म।
पहला विकेट जब गिरा तब तक मैच पूरा खत्म हो चुका था। 11 ओवर में 166 रन थे जब पहला विकेट गिरा।
और गेंदबाज देखो सिराज शुरू में दो ओवर किए 24 पिट गए। ईशान शर्मा 36 पिटे। वाशिंगटन सुंदर एक ओवर पांच गेंद 34 रन पिटे।
प्रसिद्ध कृष्णा जो सबसे अच्छे बॉलर इनके हैं चार ओवर 47 रन पिटे। करीम जन्नत एक ओवर 30 रन। IPL 2025 का सबसे महंगा ओवर किसने मारा? 14 साल के बच्चे ने! 14 साल के बच्चे ने आपको धुआधुआ कर दिया। 14 साल का बच्चा अगर आप हाफ सेंचुरी का भी रिकॉर्ड देख लो, 14 साल 32 दिन में से हाफ सेंचुरी मारी है। 17 साल में रियान पराग ने मारी थी, 18 में संजू ने। शतक में तो कोई आसपास है ही नहीं।
दैट डिफाइन द मैडनेस — यह 14 साल का बच्चा 11 मार चुका है और इंडियन बॉलर्स को शारदुल ठाकुर को इसने मारा है, आवेश खान को मारा है, भुवनेश्वर कुमार को दो मारा है, सिराज को मारा है।
ईशान किशन को तीन मारा है, ईशान शर्मा को, वाशिंगटन सुंदर को मारा है, राशिद खान को मारा है।
भाई साहब इतना मारा इतना मारा कि मार मार के धुआधुआ कर दिया। मतलब इस मैच के हैंगओवर से निकलने में टाइम लगेगा। बिहार का लाल एकदम बवाल कर दिया यार। समस्तीपुर जिला का नाम रोशन कर दिया, बिहार का नाम रोशन कर दिया, राजस्थान रॉयल्स का नाम रोशन कर दिया, देश का नाम भी लौंडा रोशन कर दिया। आज पूरी दुनिया में इसके बारे में चर्चा होगी।
राजस्थान रॉयल्स को ही बधाई यार — 1 करोड़ 10 लाख में हीरा खरीदा था।
मतलब इस लौंडे का फेवरेट प्लेयर युवराज सिंह, लारा, सहवाग है और सब मिला के मारा है।
मतलब आज रात के हैंगओवर से जीटी निकलने में समय लगे। क्योंकि जीटी टेबल टॉपर बनने का ख्वाब देख रही थी। उन्हें इस हैंगओवर से निकलने में टाइम लगेगा।
तो मुंबई वाले भी आज देख रहे होंगे — ऐसे मारते हैं।
बुमराह भाई से कह रहे होंगे, "भाई तुम आगे जाके आउट कर देना, ये मार मारेंगे तो बड़ा गड़बड़ हो जाएगा।"