Rajasthan Board 12th Result 2025 Topper: Anupriya Rathore 12th में top किया जाने कैसे?

 Rajasthan Board 12th Result 2025 Topper: Anupriya Rathore 12th में top किया जाने कैसे?


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के अधिकारी और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा परिणाम में लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. पासिंग प्रतिशत में तो लड़कियां आगे रही हैं, साथ में टॉपर्स की सूची में भी बेटियों का कब्जा रहा है.

इस साल तीनों स्ट्रीम की टॉपर्स लड़कियां हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में कुल चार छात्राओं ने टॉप किया है, जिसमें अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला शामिल हैं. इन चारों के प्रतिशत की बात करें तो वह 99.60% रहा है. वहीं, कॉमर्स में अलवर की रहने वाली कंगना ने टॉप किया है और साइंस में प्रीति ने टॉप किया है.


टॉपर्स की जुबानी

अनुप्रिया राठौड़ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार और शिक्षकों को दिया. उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने लगातार पढ़ाई की, स्कूल में पढ़ाए गए मटेरियल का बार-बार रिवीजन किया और पिछले सालों के पेपर सॉल्व किए. जहां भी दिक्कत आई, उन्होंने अपने शिक्षकों से दोबारा जाकर पूछा और अपने डाउट्स क्लियर किए. उन्होंने मल्टीमीडिया से बिल्कुल दूरी बनाकर रखी और अपने माता-पिता के नैतिक समर्थन को अपनी सफलता का अहम हिस्सा बताया.

अनुप्रिया ने उन लोगों के लिए संदेश दिया जो लड़कियों को शिक्षा से दूर रखना चाहते हैं. उनका मानना है कि इस आधुनिक युग में सब बराबर हैं और लड़कियों तथा लड़कों में भेद नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि आज लड़कियां बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंच रही हैं और सफलता पा रही हैं, इसलिए दूसरी लड़कियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, पढ़ाई करनी चाहिए और अपना करियर बनाना चाहिए.


परीक्षा परिणाम का विश्लेषण

राजस्थान बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग की परीक्षा 2025 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया जा चुका है.

  • विज्ञान वर्ग: कुल 273153 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 272138 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए. विज्ञान वर्ग का परिणाम 98.43% रहा. छात्रों का प्रतिशत 98.07% और छात्राओं का 99.02% रहा.
  • वाणिज्य वर्ग: कुल 2810 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे और उनका परिणाम 99.07% रहा. इसमें भी छात्रों का प्रतिशत 98.97% और छात्राओं का 99.27% रहा, जो दर्शाता है कि छात्राओं का स्थान बेहतर रहा.
  • कला वर्ग: कुल 571649 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे और इसका परिणाम 97.78% रहा. इसमें छात्रों का 97.09% और छात्राओं का 98.42% रहा.
  • वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा: इसमें 3847 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे और इनका परिणाम 97.76% रहा.

महेश चंद्र शर्मा ने सभी सफल परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी.



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने