Pakistan अब नही बचेगा Ex ARMY ने कहा हमला

 पाकिस्तान आर्मी को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि कुछ करने से पहले 10 बार india दिमाग में आए 


जय हिंद माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  

सारा देश शोक मना रहा है  

लेकिन मैं शोक नहीं मना रहा प्रधानमंत्री जी यह शोक का समय नहीं है  

27 जाने चली गई 27 परिवार बिखर गए और वह हमसे सिर्फ एक सवाल पूछ कर गए हैं कि 140 करोड़ का जो देश है इसमें लोग जिंदा हैं कि हम लाशें हैं  

क्या ऐसा होता चला जाएगा कि पाकिस्तान आए बेगुनाहों को मारे वापस चला जाए और उसके बाद हम कुछ ना करें  


कल से मैं टेलीविजन स्टूडियोज पे हूं और लगभग सभी ने मुझसे एक ही सवाल पूछा है कि जो आप बातें कर रहे हैं जो आप कह रहे हैं कि पाकिस्तान को अटैक करो पाकिस्तान पे हमला करो क्या आपने सोचा है इसके नतीजे क्या होंगे  

प्रधानमंत्री जी नतीजा सोचते-सचते हजारों जाने चली गई और वो आंकड़ा कब लाखों पर पहुंच जाएगा मुझे नहीं पता  लेकिन एक बात तो तय है कि पाकिस्तान ने हमसे एक बहुत बड़ा सवाल पूछा है और पाकिस्तान का सवाल यह है 


प्रधानमंत्री जी कि भारत जिंदा है और अगर जिंदा है तो इस जिंदा होने का सबूत कहां है  

आज मैं उसी सबूत के बारे में आपसे बात करना चाहूंगा  

कल से मीडिया यह चर्चा कर रही है कि जनरल आसिम मुनीर ने एक स्पीच दी है और उसके बाद क्या हमें सतर्क हो जाना चाहिए था क्या हमें यह मान लेना चाहिए था कि पाकिस्तान फिर से कोई आतंकी कारवाई करेगा  

लेकिन प्रधानमंत्री जी आसिफ मुनीर ने गलत क्या कहा पाकिस्तान ने नफरत में जन्म लिया है और हमें पाकिस्तान से यही एक्सपेक्ट करना चाहिए कि वह जो भी कारवाई करेगा उससे भारत को नुकसान होगा  

पाकिस्तान क्या सोचता है पाकिस्तान क्या करता है 


आज यह बात इंपॉर्टेंट नहीं है प्रधानमंत्री जी आज यह बात इंपॉर्टेंट है कि हम लोग क्या करना चाह रहे हैं हम लोग क्या करेंगे हमारे फैसले कैसे होंगे और आज जो हम फैसला लेंगे वो डिफाइन करेगा कल का भारत कि हमारी आने वाली नस्लें कितने सुख शांति से रह सकेंगी  

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है लेकिन प्रधानमंत्री जी क्या उस अभिन्न अंग में किसी भारतवासी को जाते डर लगना चाहिए आज मैं आपसे कुछ विनती करूंगा और प्रधानमंत्री जी मेरी आपसे गुजारिश है हाथ जोड़ के विनती है कि यह काम आप जरूर करिएगा  

लोग एडवाइस देने वाले सलाह मशवरा देने वाले बहुत होते हैं 


लेकिन आप इस देश के बड़े हैं आप इस देश के लीडर हैं और अगर कोई कर सकता है तो आप कर सकते हैं  

प्रधानमंत्री जी जब बालाकोट की कारवाई हुई जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो उस वक्त हमने आतंकियों को टारगेट करा दैट वाज़ एन एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन और मुझे आज ये लगता है कि वो हमारी सबसे बड़ी गलती थी  

अब लोग सरप्राइज्ड होंगे कि साहब बालाकोट इतनी बड़ी कारवाई यह गलत कैसे हो सकती है  

गलत इसलिए हो सकती है क्योंकि सांप जो है वो पाकिस्तानी फौज है प्रधानमंत्री जी सांप यह लश्कर तैयबा और जश मोहम्मद नहीं है ये तो सब बोले हैं प्रधानमंत्री जी आपको यह बात पता होगी कि पाकिस्तान में रजिस्टर्ड 3000 मदरसे हैं और इससे भी कहीं ज्यादा अनरजिस्टर्ड मदरसे हैं  


अगर एक मदरसा एक साल में एक जिहादी भेजेगा तो अगले 100 साल तक पाकिस्तानी जिहादी भेज सकता है और भेज रहा है प्रधानमंत्री जी  

पहले हमें एक बात क्लियर हो जानी चाहिए हमारे दिमाग में कि पाकिस्तान नहीं रुकेगा  

पाकिस्तान पिछले 35 साल से कश्मीर में खून बहा रहा है उसके 10 साल पहले वो पंजाब में खून बहा रहा था पाकिस्तान नहीं रुकने वाला जब तक हम उसे रोकेंगे नहीं आज मैं पब्लिकली रोकने के कुछ तरीके बताना चाहता हूं ये मेरे कई सीनियर इन तरीकों के बारे में बातचीत कर चुके हैं लेकिन सबने अलग-अलग बात करी क्योंकि प्लेटफॉर्म्स अलग थे आज मैं एक प्लेटफार्म पे सारी की सारी बातें करना चाहता हूं  

हम बात करते हैं होल ऑफ गवर्नमेंट अप्रोच की पूरी सरकार की सिर्फ फौज की नहीं पूरी सरकार की  

सबसे पहले प्रधानमंत्री जी मैं आपसे गुजारिश करूंगा मेरी रिक्वेस्ट है आपसे वॉकआउट ऑफ द इंडस वाटर ट्रीट

  

प्यासा मरने दीजिए इनको वॉकआउट ऑफ द इंडस वाटर ट्रीटी देख लेंगे क्या होगा केस चलेगा ना सर केस ही तो चलेगा चलने दीजिए केस देख लेंगे  

रूस के ऊपर केस चल रहा है 3 साल से किसी ने क्या बिगाड़ लिया रूस का  

अमेरिका के ऊपर केस चल रहा है दुनिया में ऐसे कई देश हैं जिनके ऊपर केस चल रहा है तो क्या हुआ प्रधानमंत्री जी  

दूसरी बात ये जो हमारा हाई कमीशन है पाकिस्तान में आप इसको बंद करवाइए और पाकिस्तानी हाई कमीशन वाले जितने भी लोग हैं नई दिल्ली में उन सबको यहां से निकालिए जो जो भी कंसोलेट्स हैं इनके भारत में सबको बंद करवाईए और अपने कंसोलेट्स को क्लोज करवा के वापस उन लोगों को भारत बुलाइए  


There should be no diplomatic relationship with the Islamic Republic of Pakistan आज के आज सब कुछ बंद करवा दीजिए प्रधानमंत्री जी  

एक साफ एक दो टूक पैगाम चला जाए BCCI को एक दो टूक पैगाम चला जाए बॉलीवुड को पाकिस्तान के साथ कोई क्रिकेट नहीं होगी पाकिस्तानियों के साथ कोई फिल्में  

इनको अभी तक इस खुमारी इस नशे से ही नहीं उतरे कुछ ही दिन पहले सुष्मिता सेन यह कह रही थी कि पाकिस्तान के साथ हमें फिल्में बनानी चाहिए क्योंकि हम तो आर्टिस्ट हैं  

प्रधानमंत्री जी वो आर्टिस्ट हैं उनका देश से क्या लेना देना उनका सरहदों से क्या लेना  

इनके घर का कोई नहीं गया ना इनके घर का कोई नहीं गया इनके घर में खून नहीं बहा तो इनको कोई फर्क नहीं पड़ता  


जितने लोग मरते हैं उनके लिए सिर्फ एक ब्रेकिंग न्यूज़ है प्रधानमंत्री जी  

जब पाकिस्तान के साथ रिश्ते बंद हो तो मुकम्मल बंद हो पूरे बंद हो 110% बंद हो ना क्रिकेट हम किसी प्रकार के क्रिकेट ना खेले पाकिस्तान से  

मैं छोटा सा उदाहरण देता हूं आपको मुझसे बेहतर पता है 1980 में रशिया ने और अमेरिका ने ये फैसला करा कि ओलंपिक गेम्स में ये लोग पार्ट नहीं लेंगे  

पहले अमेरिका ने करी मॉस्को ओलंपिक्स 1980 अमेरिका ने बॉयकॉट कर दिया और अमेरिका के साथ जो वेस्टर्न कंट्रीज थी उनमें से काफी कंट्रीज ने मॉस्को ओलंपिक्स बॉयकॉट कर दिया  

आपको पता है 1984 में क्या हुआ  

1984 में वही रशिया ने उस जमाने में वो यूएसएसआर था ईस्ट ब्लॉक की जितनी भी कंट्रीज थी जो यूएसएसआर के साथ थी उन्होंने लॉस एंजेलस ओलंपिक को बॉयकॉट कर दिया  


ओलंपिक्स बॉयकॉट करे हैं देशों ने  

यहां पर दो कौड़ी की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लोगों के मुंह में पानी आ जाता है  ओलंपिक्स they have boycotted  

ओलंपिक्स आप कर दीजिए बॉयकॉट कर दीजिए बॉयकॉट नहीं खेलना पाकिस्तान के साथ कोई भी रिश्ता नहीं रखना  

कोई ट्रेड नहीं हो प्रधानमंत्री जी मैं आपको बोल रहा हूं कोई WhatsApp कॉल नहीं जाना चाहिए पाकिस्तान किसी भी प्लेटफार्म में  

You should find it impossible to communicate with Pakistan and vice versa  

आपके हाथ में आप कर दीजिए और आज की तारीख में चीन भी कुछ नहीं बोलेगा  


चीन तो प्रधानमंत्री जी आपके दाएं बाएं घूम रहा है शीजिंगपिंग ने क्या मैसेज भिजवाया आपको परसों कि मोदी जी आप आइए बीजिंग एसइओ के लिए आइए शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की मीटिंग के लिए आइए हम आपसे बैठ के बातें करना चाहते हैं  

आज की तारीख में प्रधानमंत्री जी ट्रंप ने इतनी चूड़ियां कस दी हैं चाइना की इतनी भयानक चूड़ियां कस दी हैं कि चाइना मारा मारा फिर रहा है  

मलेशिया मारा मारा फिर रहा है वियतनाम शीजिंगपिंग जा रहा है मांगने के लिए जा रहा है उनसे कि अमेरिका को छोड़ो हमारे साथ आ जाओ  

शीजिंगपिंग जो कि चाइना का भगवान है वो जाएगा वियतनाम लेकिन गया  

आज की तारीख में वही शीजिंगपिंग एडिटोरियल छपवा रहा है ग्लोबल टाइम्स में मोदी इज द मैन ऑफ द मोमेंट आइए आइए मोदी जी चाइना आइए क्यों  

क्योंकि ट्रंप ने उसके स्टॉक मार्केट की हत्या कर दी  

मोदी जी साफ सीधी बात है यही मौका है चारप चीजें करनी हैं इंडस वाटर ट्रीट मैंने आपको बता दिया  



दूसरा डिप्लोमेसी तीसरा खुल के आइए बलूचिस्तान के बारे में आपने 2016 में बोला था दोबारा बोलिए बलूचिस्तान के बारे में  

Give all diplomatic political and financial support to the independence struggle of Balochistan  

खुल के आना पड़ेगा यह ऐसे नहीं मानेंगे यह पाकिस्तानी लातों के भूत हैं मोदी जी  

आप सपोर्ट करिए खुल के हम सपोर्ट करेंगे आप चलिए आगे-आगे हम आपके पीछे पीछे चलेंगे  

मोदी जी जो भारत ने सीज फायर एग्रीमेंट करा था अलोंग द लाइन ऑफ कंट्रोल वो हमारी बहुत बड़ी गलती थी उसके कारण कुछ भी हो इंटरनेशनल प्रेशर और जो भी था लेकिन बहुत बड़ी गलती थी और आज हमें वही एहसास हो रहा है क्योंकि जिन्होंने पहलगाम करा वो आए कहां से हैं  


आए तो वही लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके और हमने लाइन ऑफ कंट्रोल पर बोल दिया सीज फायर कोई फायरिंग नहीं होगी सुख  

शांति पाकिस्तान ने वहां से अपनी फौजें हटाई क्योंकि उसको पता है कि भारत अंदर नहीं आएगा उसने अपनी फौजें बहुत कम कर दी ज्यादातर फौजें हटा दी और उसने अपने पश्चिमी बॉर्डर पे ड्यूरन लाइन पे अफगानिस्तान के साथ जो बॉर्डर है वहां पे अपनी फौजें लगा दी प्रधानमंत्री जी हमें लाइन ऑफ कंट्रोल पे हैप्पी दिवाली करनी होगी हमें लाइन ऑफ कंट्रोल को आग लगाना होगा जब लाइन ऑफ कंट्रोल पे आग लगेगी जब लाइन ऑफ कंट्रोल पे आग लगेगी प्रधानमंत्री जी तब डर के मारे पाकिस्तानी फौज वेस्टर्न बॉर्डर से हटके लाइन ऑफ कंट्रोल आएगी और जब ये लाइन ऑफ कंट्रोल आएगी वहां पे अफगान तालिबान और तहरीक तालिबान पाकिस्तान और बलोच फ्रीडम फाइटर्स इनको ठोकेंगे यही हमारा ऐम होना चाहिए प्रधानमंत्री जी लाइन ऑफ कंट्रोल एक्टिवेट करना आपका एक फोन कॉल है सर आपका एक फोन कॉल है ऑल यू हैव टू डू इज टेल द आर्मी चीफ ही विल इमीडिएटली कॉल अप द नदन आर्मी कमांडर एंड द गेम इज ऑन द गेम इज ऑन  


सर पाकिस्तान का ऐसा हलवा बनाएंगे लाइन ऑफ कंट्रोल पे इनको पता नहीं लगेगा सर मिसाइल कहां से गई कहां से आई मौत का तांडव होगा लाइन ऑफ कंट्रोल पे इनकी इतनी औकात इसलिए बढ़ गई है क्योंकि हमने यह इनको पीसफुल और हार्मलेस के बीच में फर्क नहीं पता पाकिस्तानियों को हम शरीफ हो गए इन्होंने बदमाशी शुरू कर दी दूसरी चीज प्रधानमंत्री जी गिव परमिशन फॉर हॉट पर्सुएट हम लोग कहते हैं ना कि पीओके हमारा है यही तो कहते हैं हम लोग पीओके हमारा है पीओके हमारा है गिलगिट बाल्टिस्तान हमारा है अगर पीओके हमारा है तो ये लाइन ऑफ कंट्रोल है क्या फिर अगर पीओके हमारा है तो लाइन ऑफ कंट्रोल इज नॉनसेंस इंडिविजुअल बटालियंस अलोंग द लाइन ऑफ कंट्रोल शुड बी टास्क अपने घर तक भेजो यू हैव पैरा एसएफ टीम  


सर आपकी नदन कमांड में फोर पैरा है नाइन पैरा है टेल देम गो अक्रॉस हिट पाकिस्तानी पोस्ट्स आपके लाइन ऑफ कंट्रोल पे पिनाकास हैं आपकी दो फोर्स हैं और है 155 एमएम मीडियम गंस सर इट इज टाइम टू ओपन दीज़ गंस इट इज टाइम टू ओपन दीज़ गंस एंड यू शुड टारगेट फॉरमेशन हेड क्वटर्स नो एंटी टेरर ऑपरेशंस आई एम नॉट इंटरेस्टेड कि लश्कर तैबा और जैश मोहम्मद के इतने आतंकवादी मारे मत मारो आतंकी को टारगेट द पाकिस्तान मिलिट्री दैट्स ऑल जस्ट टारगेट मिलिट्री इट शुड बी अ मिलिट्री टू मिलिट्री कॉन्फ्रंटेशन बाकी जो आतंकी हैं वो जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ कर सकते हैं फॉर्मेशन हेड क्वार्टर्स इनके ब्रिगेड हेडक्वार्टर इनके डेव हेडक्वार्टर  



कुछ लोग सोचते हैं कि अगर हमने ऐसा करा तो पाकिस्तान से पलटवार होगा सर वो तो होना ही है वो तो होना ही है और जीतेगा वही जो एस्केलेशन से नहीं डरेगा क्योंकि आप गोली चलाएंगे वो मशीन गन चलाएंगे वो मशीन गन चलाएंगे आप मोटर चलाएंगे आप मोटर चलाएंगे वो फील्ड आर्टिलरी चलाएंगे वो फील्ड आर्टिलरी चलाएंगे आप मीडियम आर्टिलरी चलाएंगे ये तो बढ़ता रहेगा आपका हॉरिजॉन्टल एस्केलेशन भी होगा आपका वर्टिकल एस्केलेशन भी होगा आपके दोनों एस्केलेशन होंगे लेकिन अगर पाकिस्तान को पता लग जाए कॉस्ट एंड कॉन्सिक्वेंसेस सर कॉस्ट एंड कॉन्सिक्वेंसेस हर एक चीज का दाम चुकाना पड़ता है हर एक चीज के नतीजे होते हैं ऐसा नहीं हो सकता कि आप आए 27 लोग आप पहलगाम में जान से मार दें बेगुनाहों को और उसका कोई कॉन्सिक्वेंस ना हो ये प्लान किसने करा है  


सर मैं आपको छोटा सा एक उदाहरण देता हूं आपको मेरी बात समझ में आ जाएगी सर जहां पे यह पर्यटक थे वहां तक तो गाड़ी नहीं जा रही थी रोड हेड तकरीबन आधा घंटा दूर था जहां तक गाड़ी जा सकती है रोड हेड वो तकरीबन आधा घंटा दूर था इनके ऊपर फायरिंग हुई आराम से फायरिंग करी उन लोगों ने आराम से लोग मारे निकाल निकाल के और सर आपका नाम लेके लोगों को मारा एक औरत कहती है आतंकवादी से कि मेरे पति को मार दिया तुम मुझे भी मार दो मैं क्या करूं जी के कह रहा नहीं तुझे नहीं मारूंगा तू जाके मोदी को बताना एक महाराष्ट्र से आए उनको मारा कह रहा है तुम मोदी के समर्थक हो इसलिए मैं तुम्हें मार रहा हूं आतंकवादी ने आपका नाम लेके मारा सर  


लेकिन यह मेरा पॉइंट नहीं है मेरा पॉइंट यह है सर कि दिस वास कंडक्टेड दिस वास प्लंड बाय अ मिलिट्री माइंड ये सिविलियन के बस का ही नहीं है ये ऑपरेशन करना अगर किसी को ये गलतफहमी है कि सर ये कोई सड़क से पड़े चार लड़कों को उठाके उनको कुछ हफ्तों की ट्रेनिंग दे के दे कैन डू दिस ऑपरेशन इट इज़ इंपॉसिबल ये हो ही नहीं सकता सर ये मैं मानने को तैयार नहीं हूं दिस ऑपरेशन हैज़ बीन कंसीव्ड एंड प्लंड बाय द पाकिस्तान आर्मी  

अब मैं आपको बताता हूं रोड हेड आधा घंटा दूर है सर यह लोग यहां पर ऑपरेशन करते हैं लोगों को मार के चले जाते हैं जब तक फौज आती है फौज को पहुंचने में आधा घंटा लगता है फिर फौज इनके पीछे तब तक ये आधा घंटा 45 मिनट जंगलों में जा चुके हैं इनका कोई हाई आउट है कहीं पे इनको क्या करना है सर इनको कपड़े बदलने हैं इनको कपड़े बदलने हैं नॉर्मल लोकल कपड़े पहनने हैं इनको अपने हथियार अपने हाइड आउट में डालने हैं पुराने कपड़े वहां पर डालने हैं और जब फौज आएगी जब फौज आएगी तो यही आतंकवादी सड़क के कोने में बैठ के जय साहब और फौज इनको पहचान नहीं पाएगी क्योंकि वर्दी तो ये पहनते नहीं है सर ये मुश्किल आ रही है फौज को इसीलिए मैं कह रहा हूं कि हम लोग फालतू में टाइम वेस्ट कर रहे हैं अंदर हिंटलैंड में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशंस करके कि इतने मार दिए इतने मार दिए 100 मार दिए सेंचुरी मार दी डबल सेंचुरी मार दी अगर हम इतने आतंकी मार रहे हैं तो यह वापस पैदा कहां से हो रहे हैं हर साल 100 मारते हैं हर साल 100 पैदा हो जाते हैं क्योंकि हम वो नल बंद नहीं कर रहे जो पाकिस्तान के अंदर है  


जो नल है ना सर जिसमें पानी की जगह आतंकी निकलते हैं वो नल पाकिस्तान में है जो प्रॉब्लम रावलपिंडी की है उसको हम श्रीनगर में सॉल्व करना चाह रहे हैं और 35 साल से श्रीनगर में सॉल्व कर रहे हैं जो कि प्रॉब्लम रावलपिंडी की है पाकिस्तान हर एक हिमाकत के लिए है पाकिस्तान को ऐसी सजा मिलनी चाहिए ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि पाकिस्तान 10 बार सोचे एक और चीज आपको करनी चाहिए सर  


लाइन ऑफ कंट्रोल पे जब हैप्पी दिवाली हो आप इंडियन आर्मी को बोलो बॉम्ब अ पाकिस्तानी पोस्ट एंड टेक ओवर देयर टेरिटरी सिंपल सी बात है और सर ये होता आया है ये होता आया है जब मैं लाइन ऑफ कंट्रोल के आसपास मेरे मैं बैंक लाइन ऑफ कंट्रोल पे था सर पीर पंजाल में इन द पुरिया आई वास देयर सर यह एक्शन हमारी बगल वाली बटालियन में हुआ है पाकिस्तानियों ने उन पर अटैक करा इन लोगों ने पाकिस्तानियों को विफल कराया पीछे धकेला और तीन दिन के बाद इन लोगों ने फिर अटैक करा और पाकिस्तानी पोस्ट ले ली आप पूछिए सर फौजियों से आप पूछिए आर्मी चीफ से बात करिए आप दिस इज ये होता रहता है सर ये होता रहता है मतलब ये कोई अनजान बात नहीं है जो मैं कह रहा हूं  


आप इनसे बोलिए पाकिस्तान शुड बी पनिश्ड सर पाकिस्तान की 50- पोस्टें आप ले लीजिए अलोंग द लाइन ऑफ कंट्रोल जस्ट जस्ट टेल द इंडियन आर्मी जस्ट टेक ओवर द पोस्ट्स आपके पास मिसाइल है सर पृथ्वी आपके पास और मिसाइल्स हैं आप इनको आदेश दीजिए सर कि ये पाकिस्तानी पोस्ट पे एक मिसाइल मारे मिसाइल मारने के बाद मिसाइल पोस्ट को बर्बाद कर देगी सारे लोग खत्म इंडियन आर्मी कैन सिंपली गो देर एंड ऑक्युपाई दैट पोस्ट सीधी बात है सर इट हैज़ टू बी डन यह कभी रुकने वाला नहीं है सर के नाम की लिस्ट ना कि बंबई में इतने मरे दिल्ली में इतने मरे अक्षरधाम में इतने मरे पंजाब में इतने मरे कश्मीर में इतने यह मरे मरे मरे मरे मरे की लिस्ट इतनी लंबी हो गई है सर इतनी लंबी हो गई है कि मैं देखता हूं मुझे इतना अफसोस होता है 


जब एयर चीफ मार्शल फाली मेजर ने बोला कि 2611 हो गया है मेरे हवाई जहाज तैयार हैं आप आदेश दीजिए इन्होंने आदेश नहीं दिया सर जो भी उस वक्त सरकार थी दे सेड नो वी विल नॉट गिव यू द परमिशन अगर उस दिन हम कर देते आज का दिन नहीं देखना पड़ता लेकिन कोई नहीं सर कैलेंडर को हम पीछे तो कर नहीं नहीं सकते जो हुआ सो हुआ आज आप आदेश दीजिए  

सर एंड प्लीज डू नॉट टारगेट जश मोहम्मद डू  

नॉट टारगेट लश्कर तयब्बा डू नॉट टारगेट  

हज़ब मुजाहदीन हमें एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन  

नहीं करने हैं आर्मी नेवी एंड एयरफोर्स सर  

आप इनको एक बार लेट देयर बी अ मैसिव  

मोबिलाइजेशन ऑफ द आर्म्ड फोर्सेस आर्मी  

नेवी एयरफोर्स को आप मोबिलाइज करवाइए  

मोबिलाइजेशन का आदेश दीजिए और जरा  

पाकिस्तान की चूड़ियां  


कास ऐ मैं सुनना चाहता हूं रावलपिंडी से  

चीख की आवाज कि जब इनको दर्द होता है ना  

फिर इनकी चीखें सुनाई देती है मैं वो  

सुनना चाहता हूं इनकी चूड़ियां टाइट करिए  

सर लेट द इंडियन एयरक्राफ्ट कैरियर पार्क  

इटसेल्फ बोथ द एयरक्राफ्ट कैरियर्स पार्क  

देमसेल्व्स इन द एरेबियन सी सामने कराची  

दिख रहा है इनको भी याद दिलाइए सर ऑपरेशन  

पाइथन के जब इंडियन नेवी ने कराची जला  

दिया था पूरा कराची हारबर वाज़ बर्न बाय द  

इंडियन नेवी इन  

1971 जब तक आप ये नहीं करेंगे सर ये हमारे  

लोगों को मारते रहेंगे हमारे बंदों को  

मारते रहेंगे यहां पे लोग कहते हैं मैच्योर आप मैच्योर  

हो जाओ आप मैच्योरली रिसोंड करो क्या  

मेजोरिटी है सर यहां पे जाने जा रही हैं  

मेजोरिटी यह है कि कोई मुझे आए मेरे सर पे  

एक लाठी से मारे मुझे और मैं बोलूं कि मैं  

तुम्हें जवाब नहीं दूंगा क्योंकि मैं बहुत  

मैच्योर हूं आई एम सॉरी सर आई एम सॉरी सर  

आप आदेश दीजिए भारतीय सेना एकदम तैयार है  

आज ही के लिए उन्होंने फौज ज्वाइन करी थी  

सर आज ही के लिए हथियार उठाए थे आज ही के  

लिए ट्रेनिंग करी थी देर प्लान्स आर रेडी  

ऑल दे आर वेटिंग फॉर इज अ गो अहेड फ्रॉम  

यू यू आर द हाईएस्ट डिसीजन मेकिंग अथॉरिटी  

इन इंडिया आपसे बड़ी डिसीजन मेकिंग  

अथॉरिटी कोई नहीं है भारत में आप इनको  

आदेश दीजिए और बता दीजिए लोगों को पूरे  

दुनिया को लोगों को बता दीजिए कि इस बार  

दिवाली सर्दियों में नहीं दिवाली अप्रैल  

के महीने मनाएंगे  

में जय हिंद जय भारत 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने