India Attack PAK: ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना का जवाब, आतंक के अड्डों पर कहर
जय हिंद दोस्तों रात 1:51 am पे
इंडियन आर्मी के ऑफिशियल Twitter से एक पोस्ट आया है — पहलगाम टेरर अटैक जस्टिस इज सर्व्ड। जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर का यह पोस्टर देखकर हर हिंदुस्तानी का दिल भर आया होगा और सर गर्व से ऊंचा हुआ होगा। इस अटैक के बाद हर हिंदुस्तानी का यही रिएक्शन रहा होगा 72 हूर के पास पहुंचा दो।
क्योंकि पीओके के आतंकी कैंप्स पे हमला करके नौ ठिकानों को बर्बाद कर दिया है हमारी सेना ने। बहावलपुर वो इलाका है जहां टेररिस्ट के ट्रेनिंग कैंप्स हैं। 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है — यानी 100-72 हूर के पास पहुंच गया। हमारी सेना की तरफ से ये बयान आया है कि इसमें कोई मिलिट्री ठिकाना नहीं है — यानी पाकिस्तान आर्मी के किसी भी बेस पे या किसी भी इलाके पर कोई हमला नहीं हुआ है, बल्कि लश्कर और जैश के अड्डों पर हमला हुआ है।
जिसमें से जो मेन नाम सामने आ रहे हैं वो हैं अहमदपुर ईस्ट, बहावलपुर, कोटली और मुजफराबाद। हाफिज सईद और अजर मसूद के ठिकानों पर हमला हुआ है। मसूद का मदरसा तो क्या हो गया राहुल जी क्या बोलेंगे हेलो, बाय-बाय, टाटा, गुड बाय गया।
मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस का भी प्रेस रिलीज आया हमले के तुरंत बाद। और बेस्ट पार्ट पता है क्या हुआ? जिन लोगों को अक्सर सबूत चाहिए होता है कि भारत की सेना ने हमला किया या नहीं किया — सबूत दो — इस बार पाकिस्तान से ही वीडियोस बन बन के आ रहे हैं, ठीक है।
भैया इससे पहले दिन में ये भी खबर आई थी कि दो अलग-अलग अटैक्स में पाकिस्तानी आर्मी के 14 सोल्जर्स को बलोच रिबेल्स ने मार डाला और पाकिस्तानी इसे कंफर्म भी किया। यानी चारों तरफ से फटी पड़ी है पाकिस्तान की। इनफैक्ट, लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट्स को भी अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। एक तरीके से वहां पर इमरजेंसी लगा दी गई है।
लेकिन एक अच्छी खबर ये है दोस्तों कि पाकिस्तान चाहे तो इस हमले के बाद जो मिसाइलें या जो भी बम वगैरह मारा हमारी आर्मी ने उसके टुकड़ों को कबाड़ी में बेचकर दो टाइम का आटा तो खरीद ही सकता है। नहीं, बात तो सही है वैसे। बहुत सारे लोग प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी से अपसेट हैं, निराश हैं क्योंकि 7 मई को मॉक ड्रिल का बोल के आपने रात में ही ठोक दिया। भगवान कसम क्या प्रोग्राम दिखा दिया तूने। वहीं पाकिस्तान की मीडिया इसको सिविलियंस पर हमला बता रही है, जो कि सरासर गलत है।
हमें और आपको अपनी आर्मी पर भरोसा करना होगा क्योंकि हमारी आर्मी ही हमें सच बताएगी। उस कौम पर क्या भरोसा करना जो अपने फौजियों की लाशें वापस नहीं ले जाते। बताइए। वहीं दूसरी तरफ वहां की मीडिया ये भी अफवाह फैला रही है कि हमने भारत पर हमला कर दिया — जो कि सरासर झूठ है।
वहीं पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर शाहबाज शरीफ का भी एक स्टेटमेंट आया है, इस पे रिएक्शन आया है कि भारत ने पांच हमले किए। उन्होंने बोला कि हम भी जवाब देंगे और मीटिंग सुबह 10:00 बजे बुलाई है। शाहबाज शरीफ मतलब यह मादरनी है — आराम से सोकर उठ के, नाश्ता करके, पाइल्स की दवा लगा लुगू के, फिर आराम से ई-रिक्शा पकड़ के मीटिंग करने जाएंगे।
चाचा देख रहे हो? अरे हमला हुआ है, तुरंत मीटिंग कर भाई! क्या कर रहा है? मार रे साले का! खोपड़ी तोड़ रे, खोपड़ी तोड़ साले का।
इस हमले पर ट्रंप का भी रिएक्शन आया है। जी हां, डॉन्ड ट्रंप का — “Now it’s a shame. We just heard about it just as we walked in the doors of the Oval. They've been firing for many, many decades.”
वेल इस ऑपरेशन के दौरान प्राइम मिनिस्टर मोदी इसको क्लोजली मॉनिटर कर रहे थे और दोस्तों, हर मोमेंट इस एक्शन से जुड़ी कोई ना कोई नई अपडेट आती जा रही है। पर मैं आपसे फिर से रिक्वेस्ट करूंगा — ऑफिशियल सोर्सेस की ही अपडेट को आप फॉलो करिएगा। यहां वहां की बातों में मत आइएगा।
वेल ये भी कहा जा रहा है दोस्तों कि पहली बार लॉयटरी म्यूनिशियन — जिसको सुसाइड ड्रोन बोलते हैं — उसका भी इस्तेमाल हुआ है और इस ऑपरेशन में इंडियन नेवी भी साथ थी, यह भी कहा जा रहा है।
पर दोस्तों, हमने आपसे पहले ही बताया था कि बदले की जो कारवाई होती है — यानी जो रिवेंज होता है ना — वो कोई Zomato या Swiggy से ऑर्डर किया हुआ फूड पार्सल तो है नहीं जो आप फोन करके भैया को डांटने लगोगे कि भैया आधा घंटा हो गया अभी तक मेरा आर्डर लेकर नहीं आए।
आप ये इंडियन आर्मी का ऑपरेशन है। आर्मी पर, अपनी फौज पर हमें भरोसा रखना है। यही कहा था हमने — कि ये वॉर है और हमारी सेना इसको अपने टर्म्स पर लड़ेगी। पाकिस्तान का पानी रोकने से लेकर उनको चुल्लू भर पानी लायक भी नहीं छोड़ा हमारी फौज ने।
और एक्सपर्ट्स तो यह बोल रहे हैं कि अभी तो यह सिर्फ झांकी है — असली गेम तो अभी बाकी है।
पर इस बीच दोस्तों पाकिस्तान की पूरी कोशिश होगी — वहां की मीडिया की, वहां की सोशल मीडिया की — यही कोशिश होगी कि पूरी तरह मिसइन्फॉर्मेशन फैलाएं। जो लोग इतना गिर सकते हैं कि अपने ही एक्स प्राइम मिनिस्टर का भोपु बजा जाएं, ऐसे लोगों का क्या भरोसा?
मतलब भारत के इतने मौके देने के बाद भी जो मुल्क रास्ते पर ना आए, तो भैया उसके साथ तो इससे भी बुरा होगा। बस आप वेट करिए।
इन सबके बीच जिन बातों का हमें ख्याल रखना है, ध्यान रखना है वो यह है कि मिसइन्फॉर्मेशन ना फैले। इसलिए जब तक कुछ कंफर्म ना हो, कोई भी पोस्ट शेयर ना करें। वेट करें ऑफिशियल सोर्सेस का।
अपने अगल-बगल नजर रखें, कुछ भी सस्पिशियस देखें जिस पर आपको शक हो, उसे तुरंत रिपोर्ट करें।
और सबसे ज़रूरी — अपनी सेना पर भरोसा रखें।
क्योंकि दुश्मन के गांव को तोड़ने में हमारी सेना हमसे ज्यादा उत्सुक है।
बस आप प्रार्थना करिए कि हमारा हर एक जवान सुरक्षित रहे।
**जय हिंद जय जय भारत**